Breaking News

प्रचार अभियान के लिए आगरा पहुंचे CM योगी कहा-“मुजफ्फरनगर के दंगे से सपा की टोपी रंगी हैं”

भाजपा ने आगरा में पूरी ताकत झोंक दी है।  स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान आगरा में थे। वहीं आज सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रचार अभियान के लिए आगरा पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री किरावली में भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल के समर्थन में छोटी को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। संवाद के लिए तीन सौ प्रभावी मतदाताओं को बुलाया गया है। लेकिन योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए काफी लोग पहुंचे।
 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा में आपराधिक छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने की होड़ लगी है। मुजफ्फरनगर के दंगे से सपा की टोपी रंगी हुई है। निर्दोष नौजवानों के खून से सपा के हाथ रंगे हैं।

चौधरी बाबूलाल जब काम करेंगे तो पेयजल, बालिका शिक्षा की समस्या का समाधान होगा। कॉलेज पहले ही स्वीकृत हो चुका है। उन्होंने चौधरी उदयभान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों की सेवा की और प्रदेश सरकार में मंत्री बने। भारत माता की जय के साथ योगी आदित्यनाथ ने किरावली में अपना भाषण समाप्त किया।

About News Room lko

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...