Breaking News

अखिलेश यादव के विजय रथ पर सरदार पटेल की तस्वीर देख सबके उड़े होश, यूपी की सियासत में क्या आएगा कोई बड़ा मोड़

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार होने की बात करती है। वहीं सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार ने भी सभी के विकास के वादे किए हैं।

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब विजय रथ पर सवार होकर निकले तो सभी हैरत में रह गए। इस बार उनके विजय रथ पर सरदार पटेल की तस्वीर थी।

लोहिया की समाजवाादी विचार धारा रखने वाली पार्टी के विजय रथ पर इस बार देश के महात्मन की तस्वीरें शामिल हैं। जिनमें बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर सरदार पटेल भी शामिल हैं। सरदार पटेल की विचारधारा को वैसे तो भाजपा धार दे रही है।

पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी को ब्रज की 67 सीटों में से 57 सीटें मिली थीं। समाजवादी पार्टी मैनपुरी में अपना गढ़ बचाने में सफल रही थी।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...