Breaking News

अनियंत्रित मोरंग लदे ट्रक ने तोड़ा नाला, लोगों में फूटा गुस्सा

बिधूना/औरैया। कंचौसी औरैया रोड पर मौरंग लेकर आये ट्रक ने अनियंत्रित होकर नाला और डामर रोड तोड़ दिया जिससे मुहल्ले वालों ने विरोध करते हुए मरम्मत कराने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंचौसी कस्बा के आशुतोष विल्डिग मेटेरियल पर मौरंग लेकर आए उरई के ट्रक ने मोऱग उतारने के लिए जैसे ही ट्रक को घुमाया वैसे ही दीपक गौर के मकान के सामने पन्द्रह फिट पक्का नाला और पीडब्ल्यूडी की सड़क ध्वस्त हो गई जिससे दीपक ने ग्राम प्रधान ढिकियापुर और कंचौसी चौकी पुलिस को सूचना दी।

ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक से हर्जाना वसूल कर नाला की मरम्मत कराई जाएगी उन्होंने बताया कि कस्बे में यही हाल अन्य जगह पर भी है। जगह जगह लोगों ने सड़क पर और सड़क के किनारे पर मौरंग गिट्टी उतार कर रास्ता को अवरुद्ध कर सड़कों को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है। इससे जाम और अवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ,23 जुलाई 2025। आज लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) परिसर में अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ...