Breaking News

तीन दिनों से बैंक में कैश की किल्लत होने से खाताधारक परेशान

औरैया। सोमवार को कंचौसी कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में धनराशि की किल्लत होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। नकदी के लिए लोग बैंककर्मियों से सिफारिश करते रहे, मगर बैंककर्मी धन व स्टाफ की कमी का हवाला देते रहे। इस समय शादी विवाह की सहालग के साथ ही तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को नकदी की दरकार है, किन्तु बैंक में धनराशि की किल्लत होने से लोग परेशान है।

बैंक पर धनराशि के लिए पहुंचे ग्रामीण संजीव कुमार, पंकज कुमार, बब्बी, राजू कुमार, मोहित सिंह, दीपक पांडेय, प्रदीप सविता आदि लोगो ने बताया कि रुपए के लिए बैंक में सुबह से ही पहुंचे हुए हैं, किन्तु दोपहर होने के बाद भी नकदी नही मिली है, जबकि बैंक कर्मी सुबह से ही औरैया से धन आने की बात कर रहे हैं। ऐसे में त्योहार पर परिवार की जरूरत पूरा नहीं होने पर पर्व मनाना ही मुश्किल होगा।

लोगों ने कहा शुक्रवार व शनिवार के बाद सोमवार को भी बैंक में कैश की किल्लत रही ऐसे में धन की कमी लोग परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में शाखा प्रबंधक मनीष कटियार ने बताया कि औरैया स्थित मेन शाखा से धनराशि उपलब्ध ही उपभोक्ताओं को धन मुहैया कराया जाएगा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...