Breaking News

बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर अखिलेश यादव का तंज़ कहा-“बीजेपी भरोसा खो चुकी है महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद…”

यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी आज लखनऊ में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर रही है वहीं प्रदेश की विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन पर अपना निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर ट्वीट करते हुये कहा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं.वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र.उप्र की जनता अब उनपर विश्वास नहीं करेगी.

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी भरोसा खो चुकी है. प्रदेश के किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर और आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी. गौरतलब है कि सपा प्रमुख की यह टिप्पणी तब आई है जब लखनऊ के इंदिरा गांधी स्थित प्रतिष्ठान में बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है.

इसलिये सारी पार्टियां आज ही अपना दम-खम दिखाने में लगी हुई हैं. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा.

 

About News Room lko

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के NCC के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

  लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ...