Breaking News

Earthquake prevention : पडोसी देशों में भूकंप, आप भी रहें सतर्क

आज सुबह पडोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गए। हालाँकि अभी तक किसी के जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में आप भी Earthquake prevention  सम्बन्धी कुछ बातों का ध्यान दें।

Earthquake prevention: आप भी जानें बचने के तरीके

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई है। भूकंप महसूस होते ही सभी अपने घरों से बहार आ गए, हालाँकि अभी तक किसी तरह की दुर्घटना की कोई खबर नहीं है।

भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं आने से रोकना तो मुश्किल है किन्तु कुछ सावधानियां बरती जाये तो इनसे होने वाले दुष्परिणाम से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

  • भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें।
  • कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।
  • अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
  • वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
  • भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे।
  • किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं।
  • भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

About Samar Saleel

Check Also

यूरोप में इटली को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है भारत- जयशंकर

रोम। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को यहां एमईडी मेडिटेरेनियन डायलॉग (भूमध्यसागरीय वार्ता) ...