Breaking News

लम्बे समय से बीमार चल रहे समाजवादी पार्टी के इस वरिष्ठ नेता का आज लखनऊ में हुआ निधन

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का आज लखनऊ में निधन हो गया. उन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आखिरी सांस ली.

इससे पूर्व भी उन्हें उत्तर प्रदेश विधानमंडल  के सत्र के दौरान 16 दिसंबर को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद केजीएमयू के लॉरी कॉडियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था, जहां उनसे मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में जन्मे अहमद हसन के पिता बिजनेसमैन और मशहूर धार्मिक विद्वान थे. अहमद हसन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कानून की पढ़ाई की. यूपीएससी की परीक्षा पास करके भारतीय पुलिस सेवा  के अधिकारी बने.

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन अत्यंत दुखद है. उनकी आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति मिले.

 

About News Room lko

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...