Breaking News

मुंबई में बुक किया UBER Cab लोकेशन अरब सागर में दिखाया

मुंबई। UBER कैब बुकिंग के दौरान मामला अनोखा तब हो गया जब बुकिंग की गयी UBER Cab अरब सागर में दिखने लगी।

UBER Cab लोकेशन के चलते आज कल तेज़ी से सुर्खियों में

मुंबई में बुकिंग पर अरब सागर में द‍िखने वाली UBER Cab लोकेशन के चलते आज कल तेज़ी से सुर्खियों में आ गयी है,लेक‍िन हाल ही में ऐसा हुआ है। खास बात यह है क‍ि कैब की इस अनोखी लोकेशन वाला मामला सोशल मीड‍िया पर घटना जिस व्यक्ति के साथ घटी उन्ही ने वायरल किया है ।

यकीन ही नहीं हो रहा था…

घटना तब की है जब हाल ही में मुंबई में हुसैन शेख नाम के शख्स ने UBER Cab बुक की।जब उन्होंने मोबाइल ऐप पर टैक्सी की लोकेशन देखी तो कुछ पलों के ल‍िए उन्‍हें भी अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो रहा था क्योंकि

  • उबर टैक्‍सी की लोकेशन अरब सागर द‍िख रही थी।
  • समुद्र में टैक्‍सी की अनोखी लोकेशन को देख उन्‍होंने तत्काल स्‍क्रीन शॉट ल‍िया।

कुछ भी नहीं कहा गया UBER Cab के तरफ से
सोशल मीडि‍या पर लगातार शेयर हो रहे पोस्ट ” असलम भाई सबमरीन से आ रेले हैं” देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगो ने फनी कमेंट का कतार लगा दिया ।

अभी तक इस पोस्ट को करीब 5 हजार से भी ज्यादा लोगों ने शेयर क‍िया है। हालांक‍ि इतने वायरल होने के बावजूद अभी भी उबर कैब की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

आयुर्वेद में खाने-पीने के लिए खास नियम बताए गए हैं, जानें भोजन करने का सही समय और तरीका

संसार में सूर्य काफी महत्वपूर्ण है और सनातन धर्म में भी सूर्य काफी विशेष माना ...