यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद में मतगणना के बाद शिकोहाबाद की मंडी समिति में जमकर बबाल हुआ. जसराना विधानसभा में मतगणना में देरी से गुस्साये सपा समर्थकों ने बेरिकेटिंग तोड़ कर पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर जमकर पथराव और फायरिंग कर डाली. पथराव से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है. इधर पुलिस ने भी उपद्रवियों को पकड़ने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया।
आपको बता दें कि फ़िरोज़ाबाद की जसराना सीट पर सपा ने इंजीनियरिंग सचिन यादव को उम्मीदवार बनाया था.सचिन काफी कम वोटो से चुनाव जीत भी गए लेकिन बीजेपी प्रत्याशी मांग कर रहे थे कि पुनर्मतगणना करायी जाय. इस मांग के कारण प्रशासन समय से सचिन को जीत का सर्टिफिकेट नहीं दे सका और बबाल की वजह बन गया।
मतगणना में दो सीट पर बीजेपी तो तीन सीट पर सपा ने बाजी मारी
मतगणना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार फ़िरोज़ाबाद सदर सीट से बीजेपी के मनीष असीजा,टूण्डला से बीजेपी के प्रेम पाल धनगर, सिरसागंज से सपा के सर्वेश यादव,जसराना से सपा के सचिन यादव और शिकोहाबाद से सपा के मुकेश वर्मा चुनाव जीते है.सिरसागंज सीट से भाजपा की टिकिट पर चुनाव लड़े मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव भी चुनाव हार गए।
रिपोर्ट मयंक शर्मा