Breaking News

पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने दी योगी आदित्यनाथ को बधाई, कहा- इतिहास रचाएं राजयोगी

  • Published by- @MrAnshulGaurav Written by- Dilip Agnihotri
  • Thursday, 10 March , 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने योगी आदित्यनाथ व सभी भाजपाईयों को जीत की बधाई दी है। “उत्तर प्रदेश की राजनीति में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन कर योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक विजय पायी है।” उन्होंने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “इतिहास बनाने का यह सिलसिला योगी जी जारी रखें। उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि योगी जी उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएं।”

इतिहास रचाएं राजयोगी- पूर्व राज्यपाल के साथ योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के साथ अन्य चार राज्यों के मतदान अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्यक्ष सहभागी हो कर जो अभूतपूर्व नेतृत्व दिया, उस के लिए राम नाईक ने उनको धन्यवाद दिया है। पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने याद दिलाया कि जब वें 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में आए थे तभी उन्होंने कहा था कि “चाहे लोकसभा का 2014 का चुनाव हो चाहे 2017 के विधानसभा चुनाव हो यां 2019 के लोकसभा यां फिर 2021 के जिला पंचायत चुनाव उनके परिणामों से स्पष्ट है कि अब उत्तर प्रदेश की जनता ने जाति को देखकर मतदान करने की अपनी परंपरागत पद्धति में सकारात्मक परिवर्तन किया है। आज 2022 को विधानसभा चुनाव परिणामों ने यह बात फिर से देखने को मिली है।”

 

About reporter

Check Also

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड

  लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...