Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय मे TREE और OPD कार्यक्रम के दूसरे चरण पर क्रियान्वयन शुरू

“TREE” के अन्तर्गत हर विभाग का प्रत्येक शिक्षक (मेंटर) अधिकृत किये गए छात्रों (मेंटीस) का शैक्षिक एवं सामाजिक मार्गदर्शन करते हुए उनके सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

लखनऊ। लखनऊ विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने विगत वर्ष “TREE (Teaching, Reaching, Emboldening, Evolving)” एवं OPD (Our Pupils day) प्रोग्राम का शुभारम्भ किया था । “TREE” प्रोग्राम मूलतः एक छात्र केंद्रित मेंटर -मेंटी प्रोग्राम है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों का अपने ज्ञान एवं अनुभवों द्वारा परास्नातक विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करना, उनमे आत्मविश्वास जाग्रत करना, उनका शैक्षिक एवं मानसिक विकास करना है।

लखनऊ विश्वविद्यालय मे TREE और OPD कार्यक्रम के दूसरे चरण पर क्रियान्वयन शुरू

“TREE” के अन्तर्गत हर विभाग का प्रत्येक शिक्षक (मेंटर) अधिकृत किये गए छात्रों (मेंटीस) का शैक्षिक एवं सामाजिक मार्गदर्शन करते हुए उनके सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसी प्रकार OPD के तहत विभागवार शिक्षक एवं छात्रों के बीच संवाद बढाने एवं विद्यार्थियों की अन्तरनिहित क्षमताओं को परखना एवं उसे समुचित दिशा देने, शिक्षकों को प्रति सप्ताह एक घंटा देना होता है।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो पूनम टंडन ने बताया कि छात्र केंद्रित इन कार्यक्रम से विश्विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में आने वाली समस्त चुनौतियों का साहस पूर्वक सामना करते हुए एक सफल नागरिक बनाने में सहायता मिलेगी। द्वितीय चरण के संचालन हेतु सभी विभागों से TREE की नवीनतम अद्यतन सूची 28 मार्च एवं OPD की 25 मार्च तक भेजने एवं लखनऊ विश्विद्यालय की विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है ।

About reporter

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...