Breaking News

शिक्षा और रोजगार पर रहेगा फोकस: पवन कुमार सिंह

ठीक इसके उलट, सीतापुर में भाजपा से एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान समाज सेवा को अपना हथियार बनाकर चुनावी उतरे हुए हैं| हालाँकि, श्री चौहान भी अपने मतदाताओं से मेल-जोल बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन उन्होंने अपना आधार मानव सेवा को बनाया है|

सीतापुर। मार्च के महीने के आखिरी दिनों में तेज़ धूप के साथ ही, विधान परिषद् की चुनावी सरगर्मी भी तेज़ होती जा रही है| सभी पार्टियों के प्रत्याशियों में मतदाताओं को अपना बनाने के लिए एक होड़ सी लग गयी है| सभी एक दूसरे से जीतने के लिए साम-दाम-दंड- भेद की रणनीति अपना रहे हैं|

सबसे प्रेम से गले लगने वाले पवन सिंह, सीतापुर के कई इलाकों में अपने जनाधार को बढ़ाने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं।

ठीक इसके उलट, सीतापुर में भाजपा से एमएलसी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान समाज सेवा को अपना हथियार बनाकर चुनावी उतरे हुए हैं। हालाँकि, श्री चौहान भी अपने मतदाताओं से मेल-जोल बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे, लेकिन उन्होंने अपना आधार मानव सेवा को बनाया है।

इसी आधार पर, सबसे प्रेम से गले लगने वाले पवन सिंह, सीतापुर के कई इलाकों में अपने जनाधार को बढ़ाने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं। उनके समर्थको का मानना है कि पवन सिंह को मिलने वाला बहुमत श्री चौहान की जीत को एक ऐतिहासिक जीत में बदल देगा।

कई जगहों पर निकाय के चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुखों से भी मुलाकातें करते हुए अपने अपने पक्ष में मतदान करने की पुरज़ोर अपील 

अपने चुनावी भ्रमण दौरान, सिधौली, कसमंडा, भिठौली, पहला, खैराबाद, एलिया, हरपाल पुर, मछरेहटा, महमूदाबाद आदि इलाकों में BDC, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधानों से मुलाक़ातें कीं। वहीं, कई जगहों पर निकाय के चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुखों से भी मुलाकातें कर ते हुए अपने समर्थको से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की पुरज़ोर अपील की।

मेरा लक्ष्य है कि 20 हज़ार लोगो को रोज़गार मिल सके-पवन कुमार सिंह

चुनावी दौरे के इसी सिलसिले में भाजपा प्रत्याशी श्री चौहान जब हरगांव पहुंचे तब वहाँ पर उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। श्री चौहान ने सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि “मैं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ और मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को शिक्षा मिले और हर हाथ को रोज़गार मिले। मेरा लक्ष्य है कि 20 हज़ार लोगो को रोज़गार मिल सके। आप सभी के समर्थन और सहयोग से अगर मैं चुनाव जीत जाता हूँ तो मेरा ये लक्ष्य ज़रूर पूरा होगा| मेरा पूरा फोकस शिक्षा और रोजगार पर ही रहेगा।”

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रर्दशनी चलेगी 4 दिसम्बर तक, प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

अयोध्या। राजकीय बालिका इण्टर कालेज मैदान में मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रर्दशनी का शुभारंभ विधायक ...