Breaking News

दिवाली की रात आठ वर्षीय बालिका की हत्या, बोरे में मिली लाश…हालत देख कांप गए घरवाले; तंत्र-मंत्र की आशंका

आगरा:  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मलपुरा क्षेत्र में आठ वर्षीय मासूम की हत्या कर दी गई। बालिका शाम को घर से लापता हो गई थी। रातभर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे। सुबह उसकी लाश नहर किनारे बोरे में मिली। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। परिवार के लोग कातिल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

गुरुवार को दिवाली की शाम करीब 6:30 बजे से बच्ची लापता थी, इसके बाद सुबह उसका शव बोरे में नहर के किनारे पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर हो गई। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को नहर बाईपास पर रख दिया और जाम लगा दिया। बोरे में बंद बच्ची के शव को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने बताया कि बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ है। आशंका व्यक्ति की जा रही है कि तंत्र-मंत्र के चलते बच्ची को हत्या की गई है।

About News Desk (P)

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम शहबाज शरीफ ने बहाए घड़ियाली आंसू, भारत को लेकर जहर भी उगला

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। ...