20488 दिल्ली जं-बाडमेर (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित सेवा 25 मार्च से दिल्ली जंक्शन से प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे बाडमेर पहुँचेगी।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, March 25, 2022
नई दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने दिल्ली जंक्शन से नई ट्रेन सेवा ट्रेन नंबर 20487/20488 दिल्ली जंक्शन-बाड़मेर-दिल्ली जंक्शन (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डिम्पी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
20488 दिल्ली जं-बाडमेर (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित सेवा 25 मार्च से दिल्ली जंक्शन से प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे बाडमेर पहुँचेगी। वापसी दिशा में बाडमेर-दिल्ली जंक्शन (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को नियमित सेवा 28 मार्च से बाडमेर से प्रत्येक सोमवार और वीरवार को रात्रि 09.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे दिल्ली जंक्शन पहुँचेगी।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्यी श्रेणी के डिब्बों वाली 20487/20488 दिल्ली जंक्शन बाडमेर-दिल्ली जंक्शन (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में उतरलाई, बायतु, बालोतरा, समदड़ी जंक्शन, लूनी जंक्शन, जोधपुर, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, फुलेरा जंक्शन, जयपुर जंक्शन, गॉंधी नगर जयपुर, दौसा, अलवर जंक्शन, रेवाड़ी जंक्शन, गुड़गॉंव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।