Breaking News

तालिबान ने स्कूल जाने से लड़कियों को रोका तो विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

अफगानिस्तान में लड़कियों के स्कूल जाने से रोकने के तालिबानी फरमान को लेकर विश्व बैंक ने चिंता जताई है. साथ ही अतरराष्ट्रीय संस्था ने अफगानिस्तान के चार प्रोजेक्ट को रोक दिया है.

तालिबानी नेताओं द्धारा पब्लिक हाई स्कूलों में लड़कियों के जाने पर प्रतिबंध लगाने के बाद वर्ल्ड बैंक ने ये एक्शन लिया है. विश्व बैंक ने कहा कि उसने अफगानिस्तान में 600 मिलियन डॉलर की चार परियोजनाओं को देश के सत्तारूढ़ इस्लामी नेताओं द्वारा पब्लिक हाई स्कूलों में लड़कियों के जाने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर चिंताओं के बीच होल्ड कर दिया है.

संशोधित अफगानिस्तान पुनर्निर्माण ट्रस्ट फंड के तहत वित्त पोषित होने वाली परियोजनाओं को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका में परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा कार्यान्वयन के लिए तैयार किया जा रहा था.

गौरतलब है कि विश्व बैंक के कार्यकारी बोर्ड ने 1 मार्च को एआरटीएफ फंड से 1 बिलियन डॉलर से अधिक का इस्तेमाल करने के लिए कृषि, स्वास्थ्य और पारिवारिक कार्यक्रमों को वित्तपोषित करने की योजना को मंजूरी दी थी.

About News Room lko

Check Also

भारत ने मालदीव को दी बड़ी राहत, 15 करोड़ डॉलर का कर्ज लौटाने की समय सीमा बढ़ाई

भारत ने मालदीव को बड़ी राहत देते हुए 15 करोड़ डॉलर का कर्ज लौटाने की ...