Breaking News

गाइड समाज कल्याण संस्थान ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

कार्यक्रम में भातखंडे संगीत महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं आकाशवाणी कलाकार रश्मि उपाध्याय एवं पूजा द्विवेदी ने भजन एवं होली गीत गाए। हारमोनियम पर डॉक्टर इंदु सुभाष एवं ढोलक पर राजकुमार ने संगत दी।

लखनऊ। गाइड समाज कल्याण संस्थान की ओर से, सोमवार को, समर्पण वरिष्ठ परिसर आदिल नगर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गाइड समाज कल्याण संस्थान ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

कार्यक्रम में भातखंडे संगीत महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं आकाशवाणी कलाकार रश्मि उपाध्याय एवं पूजा द्विवेदी ने भजन एवं होली गीत गाए। हारमोनियम पर डॉक्टर इंदु सुभाष एवं ढोलक पर राजकुमार ने संगत दी।

कार्यक्रम में रश्मि उपाध्याय एवं पूजा द्विवेदी ने भजन एवं होली गीत गाए।

कार्यक्रम में परिजन परिसर के बुजुर्गों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। भजनों पर वह झूम उठे कार्यक्रम में संस्था से एबी एंथोनी, डॉ सरोज ठाकुर, रिया सिंह, केके तिवारी, उपेंद्र बाजपेई, देवेंद्र मोदी, सत्या गुप्ता, शिखा सिंह आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में समर्पण वरिष्ठ जन परिसर के प्रशासक डॉ. एपी शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

About reporter

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...