एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी ( Asian champion’s Trophy ) में भारतीय हॉकी टीम ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर हीरो चैंपियनशिप के राउंड राबिन दौर में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा।
Asian champion’s Trophy : पांचवें मिनट में पहला..
बुधवार देर रात हुए मुकाबले में भारत के लिए हरमनप्रीत ने पांचवें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद 47वें और 59वें मिनट में दो और गोल करके भारत की बढ़त मजबूत की। इससे पहले भारत के दिलप्रीत सिंह और पाकिस्तान के अलीम बिलाल ने टूर्नामेंट में हैट्रिक लगाई है।
- भारत के लिए गुरजंत सिंह ने भी 10वें मिनट में गोल दागा।
- दक्षिण कोरिया के लिए ली सिउनजिल ने 20वें मिनट में फील्ड गोल किया।
The Indian Men's Hockey Team step up to the challenge of a fast-paced Korean team to earn a 4-1 win in their final pool stage game of the Hero Asian Champions Trophy 2018 on 24th October 2018. Read to know more: https://t.co/2J6RYMnCTt#INDvKOR #IndiaKaGame #HeroACT2018 pic.twitter.com/ZQ9Gf3poPs
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 25, 2018
ये भी पढ़ें – महाराजा रंजीत सिंह की पत्नी का Necklace लन्दन में नीलाम
पांचवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर
मलेशिया से गोलरहित ड्रा खेलने के बाद भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पहले कुछ मिनट में भारतीयों ने गेंद पर नियंत्रण बनाये रखा और पांचवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर बनाया। इसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने जवाबी हमले पर अपनी बढत दुगुनी की। हरमनप्रीत ने सर्कल के भीतर गुरजंत को गेंद सौंपी और उसने रिवर्स हिट पर गोल करने में कोई गलती नहीं की।
India retain the top spot after an impressive 4-1 victory over Korea. Here's a look at how the six teams stand following the matches on 24th October. #IndiaKaGame #HeroACT2018 pic.twitter.com/EPaBq7d06F
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 25, 2018