Breaking News

अयोध्या: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दुर्घटना में तीन लोगों ने गवाई जान

अयोध्या के नेशनल हाईवे 27 पर ओवरटेक करते हुए एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई. राजस्थान के नंबर वाली ये प्राइवेट बस दिल्ली से सिद्धार्थनगर जा रही थी.

इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और करीब इतने ही यात्रियों को चोट आई है.

इस सड़क हादसे को लेकर अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि गंभीर रूप से जख्मी लोगों की स्थिति को देखते हुए उनको मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.

हादसे की जगह के पास रहने वाले चश्मदीद जगदीश प्रसाद ने कहा कि जब वो बस में घुसे और अंदर का दृश्य देखकर हतप्रभ रह गए कोई चिल्ला रहा था तो किसी के पैर कटे हुए थे. स्थानीय लोगों ने ही तत्काल थाना कैंट पुलिस को इसकी सूचना दी और घायलों की मदद की.

वहीं अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखकर लगता है कि दो गाड़ियां जा रही थी और ये हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

 

About News Room lko

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...