फिरोजाबाद। थाना दक्षिण फिरोजाबाद Police ने 3 मोटरसाइकिल चोरों को पकड़कर उनसे तीन अदद मोटरसाइकिलें बरामद की। पुलिस ने बताया कि चोरों को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ सिटी डा. अरूण कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों को संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ गोवर्धन की ठार मन्दिर से तीनों अभियुक्तों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
Police, नंबर बदलकर बेची गई मोटरसाइकिलें
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिलों के नंबर को बदलकर बेंचने का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो गैंग के साथ मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे। इसके बाद उनका नंबर बदलकर उन्हें बेंच देते थे। यह गैंग जनपद फिरोजाबाद व आगरा के क्षेत्रों में मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे। पुलिस ने विजय वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा निवासी प्रेमपुर रैपुरा गोवर्धन की ठार थाना दक्षिण, राहुल वर्मा पुत्र हरीसिंह निवासी प्रेमपुर रैपुरा गोवर्धन की ठार थाना दक्षिण, जितेन्द्र पुत्र रामेश्वर दयाल प्रेमपुर रैपुरा गोवर्धन की ठार थाना दक्षिण हैं। वहीं कुछ अभियुक्त फरार हैं, जिसमें दीनदयाल उर्फ राजू पुत्र रामजीलाल निवासी पीपल चैकी थाना-फतेहाबाद आगरा, मुलायम उर्फ मुल्ला निषाद पुत्र छोटेलाल निवासी गोवर्धन की ठार थाना-दक्षिण, रवि निषाद पुत्र राममूर्ति निवासी गोवर्धन की ठार थाना-दक्षिण हैं।
बरामद की गई मोटरसाइकिलें
पुलिस ने मोटरसाइकिल पैशनप्रो ब्लैक कलर यूपी 83 एसी 2778, मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस ब्लैक कलर यूपी 83 एके 5498, मोटर साइकिल पैशनप्रो सिल्वर कलर बिना नम्बर बरामद की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह, गौरव चाहल, चतुर्भुज बघेल, योगेश कुमार, अवधेश कुमार आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट—बबलू फरमान