Breaking News

आगागंज में चल रही दो दिवसीय विराट दंगल में पहले दिन पहलवानों ने अपना दिखाया दबदबा

अयोध्या। हर वर्ष की भांति स्वर्गीय अभिमन्यु सिंह स्मारक दो दिवसीय विराट दंगल का आयोजन राजू इंटर कॉलेज टिकरी के प्रांगण में रविवार से हुआ। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अभय सिंह ने फीता काटने के बाद पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। उत्तर प्रदेश केसरी उत्तम तिवारी व शेरा पहलवान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- हजारों स्कूलों को बंद करने का फैसला उचित नहीं, बेहतर सुधार का जरूरत

दंगल में पहला मुकाबला पहलवान बादल मुजफ्फरनगर और मोहम्मद मनीष फकीर बाबा कलियर शरीफ अजमेर के बीच हुआ। फकीर बाबा ने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी दी।

राजा हरिद्वार उत्तराखंड व शैतान सिंह के बीच हुई कुश्ती में राजा विजई रहे। वहीं हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवान बाबा रविशंकर दास व माशेर अमृतसर पंजाब के बीच कड़े संघर्ष में बाबा हनुमानगढ़ी जीते।

आगागंज में चल रही दो दिवसीय विराट दंगल में पहले दिन पहलवानों ने अपना दिखाया दबदबा

गौरव पहलवान डीएलडब्लू बनारस मोहम्मद खालिक के बीच हुई कुश्ती बराबर पर छूटी तथा घनघोर घटा पहलवान व मनसा हरिद्वार के बीच हुए मुकाबले में मनसा ने बाजी मारी। राजू गंगानगर राजस्थान व राहुल थापा काठमांडू नेपाल के बीच कड़े मुकाबले में राहुल थापा ने जीत हासिल कर दर्शकों का वह वाहवाही लूटी।

Please watch this video also

पूर्वांचल केसरी सर्वेश तिवारी व मोहन मथुरा के कड़े संघर्ष में सर्वेश ने कला जंग दांव मार कर चित्त कर दिया। इस दौरान भाजपा नेता राममोहन भारती, गोकरन द्विवेदी, अपना दल नेता प्रमोद सिंह, राकेश सिंह टिकरी, विनोद सिंह, आदित्य सिंह, महेंद्र निषाद, नीरज सिंह, आदित्य सिंह, अभय सिंह मौजूद रहे। आयोजक धीरेंद्र सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...