Breaking News

Banjara Gang का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में Banjara Gang बंजारा गिरोह का सदस्य गोला मार्ग की तरफ भागता हुआ पकड़ा गया। शुक्रवार तक़रीबन आधी रात को आरोपी सीतापुर जिले में शहर सीमा से गोला मार्ग की तरफ भाग रहा था।

50 हज़ार का इनामी था Banjara Gang का….

बंजारा गिरोह Banjara Gang का सदस्य, लखीमपुर खीरी जनपद के मितौली कस्बे का रहने वाला मोहर सिंह उर्फ महदिया पुत्र छंगा प्रसाद वर्ष 2016 में डकैती के मामले में वांछित हुआ था। एसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि यह बंजारा गिरोह का यह सक्रिय सदस्य है। लूट, हत्या व डकैती सहित कई अन्य गंभीर मामलों में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

रात करीब डेढ़ बजे मुखबिर से मिली सूचना के बाद शहर सीमा के करीब से भागते समय आरोपी को गिरफ्तार किया गया । मोहर सिंह के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल, असलहा, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है। इमलिया थाना क्षेत्र में हुई गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के साथ इमलिया और कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

ये भी पढ़ें – Bhopa Bazaar : महिलाओं ने शव को सड़क पर रख कर लगाया जाम

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...