Breaking News

झारखंड में भीषण बिजली संकट पर धोनी की पत्नी साक्षी ने उठाया सवाल

साक्षी ने सोमवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड की एक करदाता के रूप में मैं पूछना चाहती हूँ कि झारखंड में कई सालों से बिजली की कमी क्यों है? हम अपनी तरफ से इस बात के प्रति सदैव सचेत हैं कि ऊर्जा कैसे बचाई जाए।

रांची। राज्य में भीषण गर्मी के साथ बिजली संकट भी बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से रात में लोड शेडिंग जैसे हालात सोमवार दिन के समय भी देखने को मिला। बढ़ते हुए बिजली संकट को लेकर अब क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी ने भी सवाल उठाया हैं।

झारखंड में भीषण बिजली संकट पर धोनी की पत्नी साक्षी ने उठाया सवाल

साक्षी ने सोमवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा है कि झारखंड की एक करदाता के रूप में मैं पूछना चाहती हूँ कि झारखंड में कई सालों से बिजली की कमी क्यों है? हम अपनी तरफ से इस बात के प्रति सदैव सचेत हैं कि ऊर्जा कैसे बचाई जाए।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से मांग की तुलना में दस प्रतिशत बिजली भी नहीं मिल पा रही है।

 

दरअसल, बीती रात इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली न मिल पाने की वजह से मांग की तुलना में बिजली की उपलब्धता आधी रह गई। सुबह से लेकर शाम तक लगातार 400 मेगावाट का अंतर पूरे राज्य में बना रहा। किस्तों में औसतन शहरों में पांच घंटे और ग्रामीण इलाकों में सात घंटे से भी अधिक बिजली कटौती हो रही है। इसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।बोर्ड की परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों की चिंता गहरी हो गई है।

जेबीवीएनएल के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में बिजली की मांग 2600 मेगावाट तक जा रही है, लेकिन आपूर्ति 2000 से 2100 मेगावाट तक ही हो रही है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से मांग की तुलना में दस प्रतिशत बिजली भी नहीं मिल पा रही है। बीती रात राज्य में मांग 2000 मेगावाट थी,लेकिन राज्य के पास बिजली केवल 1050 मेगावाट थी। इस कारण पूरे राज्य में रात भर बार-बार बिजली कटौती होती रही।

About reporter

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...