Breaking News

मेदांता पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महंत नृत्य गोपालदास का लखनऊ में चल रहा इलाज

महंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि महंत की सेहत में सुधार हो रहा है। पेशाब का संक्रमण कम हुआ है। हालांकि अभी उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है। यहां क्रिटिकल केयर मेडिसिन और यूरोलॉजी के डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।

लखनऊ। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का लखनऊ के मेदांता में इलाज चल रहा है। मेदांता हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक विशेष टीम महंत के स्वास्थ्य की दिन रात निगरानी में जुटी है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंगलवार को, मेदान्ता अस्पताल में 84 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास को देखने पहुंचे। डिप्टी सीएम ने महंत से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। साथ ही, उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की।

मेदांता पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महंत नृत्य गोपालदास का लखनऊ में चल रहा इलाज

महंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि महंत की सेहत में सुधार हो रहा है। पेशाब का संक्रमण कम हुआ है। हालांकि अभी उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है। यहां क्रिटिकल केयर मेडिसिन और यूरोलॉजी के डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि, रविवार को, अचानक तबीयत खराब होने पर महंत को अयोध्या से मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जाँच करने के बाद, डॉक्टरों ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास के गुर्दे और पेशाब में संक्रमण निकलने के साथ कमजोरी थी। हालांकि, मेदान्ता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि महंत का स्वास्थ्य स्थिर और संतोषजनक है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है।

रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...