मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियानों द्वारा जहाँ एक ओर अनाधिकृत एवं अवांछित तत्वों पर विराम लगाया जा सकता है, वहीं दूसरी ओर….
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, May 05, 2022
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा- निर्देश पर लखनऊ मण्डल में अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के टिकट चेकिंग अभियानों को नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है।
इस प्रकार के टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत अप्रैल 2022 में कुल 88,329 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों से 6,07,21,410/- रू (रु० छः करोड़ सात लाख इक्कीस हज़ार चार सौ दस) का जुर्माना वसूला गया जिसमे अनबुक्ड लगेज, स्टेशन एवं ट्रेन में धूम्रपान करने वाले व स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में गन्दगी करने वाले यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया गया। इन टिकट चेकिंग अभियानों के तहत मंडल पर आवागमन करने वाली कुल 445 गाड़ियो में इन चेकिंग अभियानों को संचालित किया गया साथ ही इन टिकट चेकिंग अभियानों के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए उनको स्वच्छता तथा साफ़ सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराया कि मंडल अपने अधिकृत एवं नियमित यात्रियों की सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा को प्रथम प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस दिशा में पूर्ण प्रतिबद्धता से प्रयासरत रहते हुए विभिन्न कार्यकलापों एवं गतिविधियों को संचालित करता रहता हैI उन्होंने बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियानों द्वारा जहाँ एक ओर अनाधिकृत एवं अवांछित तत्वों पर विराम लगाया जा सकता है, वहीं दूसरी ओर, अधिकृत यात्रियों की यात्रा अधिक सुगमता एवं सुविधाजनक रूप से संपन्न हो सकेगी।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी