Breaking News

आईपीएल 2022: आखिर इस बार किसके हाथ लगेगी ऑरेंज कैप ? ये युवा ख़िलाड़ी रेस में चल रहे आगे

IPL 2022: आईपीएल 2022 में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। ऑरेंज कैप  की रेस में वह ज्यादातर समय सबसे ऊपर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें चुनौती देने वालों की कमी है.

वहीं दूसरी ओर पिछले सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ इस साल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टॉप 5 में शामिल नहीं हैं. रविवार को उन्होंने 41 रनों की पारी खेली लेकिन फिर भी वह इस रेस में काफी पीछे हैं.

फाफ केकेआर के खिलाफ मात्र 5 ही रन बना सके और वह 93 रनों के साथ आईपीएल 2022 में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।

राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर पिछले काफी समय से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए बैठे हैं. उनकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम भी सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

उनके साथ टॉप 5 में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन, सनराइजर्स हैदराबाद के एडन मार्क्रम, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन और लखनऊ सुपर जाइंट्स के दीपक हुड्डा हैं।

 

About News Room lko

Check Also

भारत के सबसे सफल स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट को अलविदा कहा, जानें उनकी उपलब्धियां

भारत के सबसे बेहतरीन पुरुष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट से संन्यास लेने ...