Breaking News

Himachal: खाई में बस के गिरने से 7 की मौत, 20 घायल

Himachal प्रदेश में बस के खाई में गिरने से 7 लोगोें की मौत हो गई। इसके साथ अन्य 20 लोग गंभीर घायल हो गये। दरअसल यह हादसा हिमाचल के ठियोग हाटकोटी हाइवे पर छैला के पास हुआ। बस शिमला से टिक्कर जा रही थी। जिसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार 27 लोग इस हादसे का शिकार हो गये। बस हाइवे से नीचे लगभग 650 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें बस के परखच्चे उड़ गये।

Himachal, पुलिस और मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के खाई में गिरने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम ने राहत और बचाव कार्य का मोर्चा संभाला। इस दुर्घटना में पुलिस और मेडिकल की टीम ने राहत और बचाव कार्य अभियान चलाते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ राहत और बचाव कार्य जारी है।

दुर्घटना की जांच शुरू

शिमला एएसपी प्रवीर शर्मा का कहना है कि सुबह 8:30 बजे यह दुर्घटना घटित हुई। जिसमें 7 लोगों की मौत की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस और मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसा किस कारण से हुआ। इसकी जानकारी नहीं लग पा रही है। पुलिस हादसे की जांच में लगी है।

About Samar Saleel

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...