-
कार्रवाई में 899 वाहनों का चालान एवं 164 वाहनों को बन्द किया गया
-
कुल 38.31 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल गया -परिवहन उपायुक्त
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednessday, May 18, 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालनों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में लखनऊ परिक्षेत्र में अनधिकृत बस संचालन पर कार्रवाई करते हुए जनपद लखनऊ में 231 वाहनों का चालान, 59 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई कर कुल 11.27 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूले गए।
इसी प्रकार जनपद अयोध्या से 253 वाहनों का चालान 42 वाहनों को बंद करते हुए कुल 5.96 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया तथा बस्ती जनपद से 163 वाहनों का चालान एवं 05 वाहनों को बंद किया गया, जिससे कुल 17.623 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया। यह जानकारी उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) श्री निर्मल प्रसाद ने दी।
परिवहन उपायुक्त ने बताया कि जनपद लखनऊ में 73 ओवरलोड वाहनों का चालान एवं 16 वाहनों को बंद करके 14.53 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त हुए। जनपद अयोध्या में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 68 वाहनों का चालान एवं 35 वाहनों को बंद किया गया और 5.04 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त हुए। इसी प्रकार जनपद बस्ती में 111 ओवरलोड वाहनों का चालान एवं 07 वाहनों को बंद करके 1.51 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूला गया। कुल 21.08 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन उपायुक्त ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।