बैठक का संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने पार्षद चुनाव में भाग लेने की इच्छा रखने वाले सभी साथियों से अनुरोध किया कि…..
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednessday, May 18, 2022
लखनऊ। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर 18 मई को नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता और महासचिव सौरभ सिंह यादव के संचालन में आने वाले नगर निगम के चुनावों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मासिक बैठक आहूत की गई।
बैठक का संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने पार्षद चुनाव में भाग लेने की इच्छा रखने वाले सभी साथियों से अनुरोध किया कि वह नगर निगम के परिसीमन को गंभीरता से लें और यदि कोई आपत्ति हो तो दी गई समय सीमा में ही उचित नियमों के अनुसार आपत्ति दर्ज कराएं। नगर अध्यक्ष ने सभी साथियों से बताया कि वे वार्डों के परिसीमन हो जाते ही वार्ड वार दौरा कर पार्टी के प्रत्याशियों की मदद करेंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से रविदास मेहरोत्रा, पूजा शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह राजू गाँधी नगर उपाध्यक्ष- नवीन धवन बंटी, राजकुमार मौर्या, मधुप सिंह यादव, प्रशांत यादव, आदेश यादव, अजीम अहमद, मुमतियाज सिद्दीकी, नदीम खान, बलजीत सिंह चौहान, रविकुमार सूर्या, मनीष वर्मा नगर कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव नगर सचिव- अवनीश कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, सुधा जायसवाल, ललित कश्यप, पटेल महेश कुमार वर्मा, सैफ हसनैन, शादाब अजीम, मोहम्मद निसार उपस्थित रहे।
वहींं, सदस्यगणों में – विभव सिंह यादव, रमेश यादव, प्रदीप पाण्डेय, बनवारी साहू, महबूब खान, जितेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष रितेश साहू ऐनुद्दीन अहमद सरवर अली आलोक यादव मिर्जा जफर इकराम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष किरन पाण्डेय, जुहैब क़ुरैशी, कार्तिकेय प्रताप सिंह, आर0 जे0 भारती, अजय यादव उपस्थित थे।
इनके साथ ही, पार्षदगण में – अफताब आलम, लईक आगा, बादशाह गाजी, जग लाल यादव, रामनरेश चौरसिया अन्य- दीपक रंजन, विजय सिंह यादव, इरशाद अहमद गुड्डू, नवनीत यादव, चंदिका पाल, राजकुमार सोनकर आदि साथी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दिलीप अग्निहोत्री