Breaking News

Election: अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने सोमवार को रालोद और सपा के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया।इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने सपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

जयंत चौधरी ने सपा और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। सपा ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है इसके लिए मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं।

नामांकन दाखिल करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि जो विकास के मुद्दे हैं, किसानों व नौजवानों के मुद्दे हैं, उन्हें हम राज्यसभा में उठायेंगे। किसानों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे

अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी आज नामांकन किये हैं। हमें खुशी है जयंत सपा और रालोद के प्रत्याशी हैं। गौरतलब हो उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 भी सपा और रालोद दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ी थीं।

 

 

About News Room lko

Check Also

मैनपुरी में आईसीएसई में 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ रुद्रप्रताप रहे टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

मैनपुरी :  सीआईएससीई परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी हो गया। मैनपुरी में आईसीएसई (10वीं) ...