भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,706 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,31,55,749 हो गई. कुल मृतक संख्या 5,24,611 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,698 पर पहुंच गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,31,55,749 हो गए हैं। सक्रिय केस कुल संक्रमितों के 0.04 फीसदी हैं।
देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,24,611 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,859 लोग, केरल के 69,723 लोग, कर्नाटक के 40,106 लोग, तमिलनाडु के 38,025 लोग, दिल्ली के 26,208 लोग, उत्तर प्रदेश के 23,519 लोग और पश्चिम बंगाल के 21,204 लोग थे.
कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। दैनिक संक्रमण दर 0.97 तो साप्ताहिक दर 0.58 फीसदी है। कोरोना मृत्यु दर की बात करें तो यह फिलहाल 1.22 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,611 हो गई है.