Breaking News

सचिन तेंदुलकर ने किया आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन, इन भारतीय खिलाडियों का नाम हैं शामिल

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर  ने आईपीएल 2022  बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है.तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने इस सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया है, न कि खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को देखकर।

उन्होंने अपनी टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स को खिताब दिलाया।आईपीएल का 15वां सीजन 29 मई को संपन्न हो गया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया.

यूट्यूब चैनल पर सचिन ने कहा, ‘ इसका खिलाड़ियों के रेप्यूटेशन या पिछले प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है. यह पूरी तरह से इस सीजन के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित है.’मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन ने जोस बटलर और शिखर धवन को बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी टीम में जगह दी है.पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को अपना मुख्य गेंदबाज चुना। राशिद को लेकर सचिन ने कहा कि वे खतरनाक बल्लेबाज हैं और गेंदबाज तो कमाल हैं ही।

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...