Breaking News

वूमेन डेवलपमेंट सेल ने किया इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के बच्चों के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर एफ में इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कॉलेज के अंदर आज कंप्यूटर साइंस के बच्चों के लिए एक वूमेन डेवलपमेंट सेल की हेड डॉक्टर अदिति शर्मा ने एक मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया | उस आयोजन का नाम दिया गया , चैलेंजर और सक्सेस मंत्रास |

वूमेन डेवलपमेंट सेल ने किया कॉलेज के बच्चों के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन

आयोजन को कराने में प्रोफेसर दिवाकर सिंह यादव , जो एच ओ ड़ी , कम्प्यूटर साईस और डॉकटर अदिति शर्मा जी की पूरी टीम का अनूठा योगदान रहा| उनकी पूरी टीम में डॉ प्रेमिला बहादुर ,डॉक्टर तूलिका नारंग , दिपाली अवस्थी ,प्रतिभा पांडे जी रही साथ में याशवी गुप्ता का भी सहयोग रहा ।आज के बच्चे डिजिटल इंडिया में कई तरीकों से अपनी प्रॉब्लम्स को अकेले फेस करते हैं |कभी-कभी साइबर क्राइम के तहत फस जाते हैं |उन सभी चीजों से निकलकर कैसे बाहर आना है | एक नई जिंदगी एक नया भविष्य कैसे बनाना है | इन चीजों पर अपने अपने अनुभव बाटे | वहां के आए हुए हैं दोनो स्पीकर ने बच्चो को समझाया |

डॉक्टर अदिति ने आज के इस प्रोग्राम के लिए मोटिवेशनल स्पीकर सत्या सिंह और लखनऊ की डायरेक्टर मधु तिवारी जी को आमंत्रित किया था| पूरे प्रोग्राम का संचालन आरती वर्मा जी ने किया जिन्होंने 2 घंटे प्रोग्राम को बहुत अच्छे से संभाला |उस प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए| आरती जी बहुत ही अच्छी और स्वभाव की हैं, जिन्होंने बच्चों का अपनी एंकरिंग से दिल जीत लिया| बच्चों ने अपने कई तरह के प्रश्नों को दोनों के सामने रखा ,कई सवाल भी पूछे| जिनका सत्या जी ने और मधु जी ने बखूबी जवाब दिया|

सभी को यह प्रोग्राम बहुत पसंद आया सारे बच्चे बहुत खुश हुए | इस उम्र में कभी-कभी बच्चे सही निर्णय नहीं ले पाते ,यह निर्णय कैसे लेना है, इस पर प्रकाश डाला गया और प्रोग्राम में दोनो स्पीकर को बुके देकर फूलों के साथ ,सम्मान किया गया , कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया| |

 

About reporter

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...