Breaking News

सहारागंज मे लगी आग

लखनऊ- राजधानी के हजरतगंज थानाक्षेत्र स्थित एक बहुचर्चित शॉपिंग माल मे आग लगने से सनसनी फैल गयी । आग लगने से माल मे खरीददारी कर रहे ग्राहको मे अफरा तफरी मच गयी । आग की सूचना मिलते ही सभी ग्राहक माल से बाहर निकलने के लिए धक्का मुक्की करने लगे ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास के पास स्थित सहारागंज माल में आग लग जाने से पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया । सूचना मिलते ही पुलिस के साथ साथ दमकल की गाड़ियां पहुँच गयी । दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका ।

सहारागंज प्रशासन ने बताया की शॉपिंग माल के एसी प्लांट मे आग लगी थी । शॉर्ट सर्किट होने के वजह से लगी आग मे नुकसान अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद

लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...