Breaking News

अधिवक्ता के घर मे खड़ी कार को किया आग के हवाले , पूरा मामला तीसरी आँख मे कैद

लखनऊ- राजधानी के हसनगंज थानाक्षेत्र में एक अधिवक्ता के घर के अंदर खड़ी कार में अज्ञात बदमशों ने आग के हवाले कर दिया ।  बदमशों द्वारा किए गए इस दुस्साहस की करतूत घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरे प्रकरण मे पीड़ित अधिवक्ता ने  अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

क्या था पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार  राजधानी के हसनगंज थानाक्षेत्र के ब्रह्मनगर निवासी अधिवक्ता तारिक अली के घर के अंदर खड़ी कार (यूपी 32बीएच 9463) में आग लगाने की  घटना प्रकाश में आई है। पहले तो घटना महज़ एक हादसा लगी लेकिन जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो साजिशन आग लगाने का मामला सामने आया। दरअसल देर रात हुई घटना में दो युवकों द्वारा आग लगाते हुए पाया गया। जिस वक्त अज्ञात बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे उनकी सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो रही थी। इस बात से बेखबर बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए। अधिवक्ता ने बताया कि वह समारोह में शिरकत करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। देर रात जब वह वापस घर आये तो पाया कार में आग लगी हुई है। घटना की जानकारी उन्होंने दमकल विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में पीड़ित ने किसी से भी कोई दुश्मनी न होने की बात कही है। तारिक ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने की बात कही है। हसनगंज प्रभारी ने बताया की अभियोग पंजीकृत करते हुये सीसीटीवी मे कैद हुलिये के आधार पार तफ़तीश की जा रही है ।

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...