दिबियापुर/औरैया। रविवार की दोपहर प्लास्टिक सिटी लखनपुर मे परियोजना प्रबंधक राकेश झा ने जिला प्रशासन के साथ मिल कर भारी पुलिस पीएसी बल व जिला व तहसील के वरिष्ठ आधिकारियो के साथ मौके पर पहुच एक दर्जन टैक्टर पाच जेसीबी मशीन चला कर खड़ी गेंहू लाही की तैयार पचास एकड से अधिक फसल जोत कर बेदखल कर दी। भारी पुलिस प्रशासन के आगे परियोजना से प्रभावित किसान जिनमे महिलाये बच्चे पुरूष सभी अपनी मेहनत से तैयार की गई। फसल उजडते देखते रहे लेकिन किसी की विरोध करने की हिम्मत नही हुई। महिला पुरुष सिपाही सभी को दूर भगाते दिखाई दे रहे थे।
मौके पर शाम को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम भी पहुंच गये। कुछ किसानों की महिलाओं ने जिलाधिकारी से फसलों को जोत रहे ट्रैक्टर को बंद करवाकर दो माह की मोहलत देने की गुजारिश भी की किन्तु वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया।
बेदखली की कार्यवाही के दौरान परियोजना के अधिकारियों के साथ एडीएम रेखा एस चौहान, सीओ सिटी सुरेंद्र, सीओ बिधूना मुकेश प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एक बटालियन पीएसी बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर