- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, June 05, 2022
औरैया। नव निर्माण सेवा समिति रावतपुर के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय के समीप 5 जून से 11 जून 2022 तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ पुर्वापट्टी के शुभारंभ पर रविवार को बैंड बाजों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस भव्य कलश शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
अलियापुर कानपुर नगर के भागवताचार्य शंकर दयाल पांडे जी महाराज के नेतृत्व में शुरू हुई इस कलश शोभायात्रा के दौरान भागवत कथा के परीक्षित अपने सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण रखकर चल रहे थे और उनके पीछे पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं आम्रपत्तों पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर कतारबद्ध होकर चल रही थी वहीं पुरुष श्रद्धालु अपने माथे पर चंदन का लेप लगाकर ध्वज पट्टिकाएं फहराते हुए हरि नाम का संकीर्तन गुनगुनाते हुए चल रहे थे।
यह भव्य कलश शोभायात्रा गांव की गलियों व आसपास के मंदिरों देवस्थानों पर भ्रमण कर पूजा अर्चना करती हुई पुनः भागवत पांडाल स्थल पर आकर संपन्न हुई। इस कलश शोभायात्रा में डॉ अवधेश सेंगर सौरभ राजावत लल्ला सेंगर गोलू त्रिपाठी रोहित सेंगर रिशु सेंगर दीपक राजावत नैंसी राजावत शिवम सेंगर अंशुल दुबे शिवम राजावत अशोक सेंगर प्रहलाद सिंह आदि श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से शामिल थे।
तत्पश्चात भागवताचार्य शंकर दयाल पांडे जी महाराज द्वारा गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन भी किया गया। भागवताचार्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है इसके श्रवण मात्र से मानव को पापों से आसानी से छुटकारा मिल जाता है। कथा के विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर