- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, June 19, 2022
लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने धरना/प्रदर्शन के चलते 20 गाड़ियों के निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा रि-शिड्यूलिंग किया है।
इन ट्रेनों का हुआ निरस्तीकरण –
एक्सप्रेस गाड़ियाँ- कुल 15 गाड़ियाँ
नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 19 जून। न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 जून।नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जून। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 19 एवं 20 जून। लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 19 जून। कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून। हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जून। आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 19 जून। आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 19 जून।काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 21 जून। हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 19 जून। गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस 19 जून। अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 19 जून। पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 जून। अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 19 जून।
विशेष गाड़ियाँ- कुल 04 विशेष गाड़ियाँ की गयीं निरस्त –
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 21 जून।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 19जून।
- सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी 19 जून।
- गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 20 जून।
सवारी गाड़ियाँ- कुल 01 गाड़ी निरस्त की गई
- नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून।
शार्ट टर्मिनेशन- 03 गाड़ियों के शार्ट टर्मिनेट किया गया है। गाड़ी प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि शार्ट टर्मिनेशन स्टेशन-
- ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 18 जून छपरा।
- सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 19 जून। पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.।
- बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस 19 जून गोरखपुर।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट विशेष गाड़ी के एकल यात्रा का संचलन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. स्टेशन से 20 जून को नियमानुसार किया जायेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 20 जून, को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से 06.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 06.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.02 बजे, प्रयागराज रामबाग से 09.30 बजे, प्रयागराज जं. से 10.00 बजे, सतना से 13.05 बजे, कटनी से 14.22 बजे, जबलपुर से 15.45 बजे, इटारसी से 19.10 बजे, दूसरे दिन नागपुर से 00.40 बजे, सेवाग्राम से 01.42 बजे, बल्हारशाह से 04.25 बजे, सिरपुर कागजनगर से 05.17 बजे, बेलमपल्ली से 06.00 बजे, रामगुंडम से 06.32 बजे तथा काजीपेट से 08.00 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 11.30 बजे पहुँचेगी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु बनारस-चेन्नई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी के एकल यात्रा का संचलन बनारस स्टेशन से 20 जून, को नियमानुसार किया जायेगा।
बनारस-चेन्नई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी 20 जून, को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 20.45 बजे, प्रयागराज जं. से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03.35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 09.00 बजे, नागपुर से 13.30 बजे, सेवाग्राम से 14.25 बजे, चन्द्रपुर से 16.07 बजे, बल्हारशाह से 17.15 बजे, सिरपुर कागजनगर से 18.05 बजे, रामगुंडम से 19.00 बजे, वारंगल से 20.45 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा से 00.45 बजे, तेनाली से 01.15 बजे, ओंगोल से 02.31 बजे, नेल्लोर से 03.50 बजे तथा गूडूर से 05.00 बजे छूटकर चेन्नई सेन्ट्रल 08.10 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा शयनयान के 10 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी