Breaking News

इनरव्हील क्लब की मंडलाध्यक्षा अर्चना बाजपेयी ने राशन और चाय दुकान का किया उद्घाटन 

वाराणसी। इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल ने मोहन नाम के एक रिक्शे वाले को जिसका एक्सीडेंट की वजह से पैर और कंधे मे गंभीर चोट लग गयी थी और वो रिक्शा चलाने में असमर्थ था जिसकी वजह से वो अपने बच्चों के स्कूल की फीस भी नहीं दे पा रहा था उसको संस्था ने एक राशन और चाय की दुकान बनवा कर दी।

इनरव्हील क्लब की मंडलाध्यक्षा अर्चना बाजपेयी ने राशन और चाय दुकान का किया उद्घाटन 

दुकान मे दिवारों पर प्लास्टर, पेन्ट, शटर, ग्रिल, फ्लोर टाइल्स, राशन , चाय के बर्तन , गैस चूल्हा , सिलेंडर फ्रिज आदि दिया गया जिससे वो अपने बच्चों को पढ़ा लिखा सके और उसका तथा उसके परिवार का जीवन यापन अच्छे से हो पाए।

इस दुकान का मुहूर्त इनरव्हील की मंडलाध्यक्षा अर्चना बाजपेयी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रेसीडेंट रीना गर्ग , सेक्रेटरी कविता शाह ,अमिता अग्रवाल तथा अनुजा आनंद उपस्थित थे।मोहन तथा उसका परिवार बहुत आभारी था कीं अब उनका गुजारा अच्छे से हो जाएगा।

About reporter

Check Also

सीएम के आने से 36 घंटे पहले पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक घायल साथी समेत गिरफ्तार

हरदोई:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हरदोई में आने से लगभग 36 घंटे पहले बिलग्राम कोतवाली ...