- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, June 21, 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज लखनऊ स्थित रेजिडेंसी में 08वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी के साथ “सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
उन्होंने समस्त देश और प्रदेश वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा की एक अमूल्य धरोहर है, इससे मस्तिष्क और शरीर दोनों ही स्वस्थ रहते हैं। योग से प्रकृति और मनुष्य के बीच का सामंजस्य बनता है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मैसूर में रहकर देश भर में योग कार्यक्रमों को संबोधित किया है।उन्होंने कहा कि योग दिवस ने भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किया है। कहा कि हम पूरे विश्व को परिवार मानते हैँ ,इसलिए भारतवासियों के साथ पूरे विश्व को निरोग बनाने का योग एक महामंत्र है, जो हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया और इस दिशा में पूरा विश्व आगे बढ़ रहा है।