Breaking News

कपूर स्टार के साथ किया एक्टिंग डेब्यू, शादी के बाद छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री, दूसरी पारी रही और दमदार

शोमा आनंद इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में सहायक भूमिकाएं ही अदा की हैं, लेकिन उन भूमिकाओं से भी अच्छी पहचान हासिल की। 16 फरवरी 1958 को जन्मीं शोमा आनंद ने अपना बॉलीवुड डेब्यू दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ किया। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी जगत में भी खूब नाम कमाया। आज 16 फरवरी को शोमा आनंद का जन्मदिन है। आइए जानते हैं उनके बारे में…

अदालत तक पहुंच सकता है गौरव गोगोई की पत्नी से जुड़ा विवाद, हिमंत बोले- सरकार करेगी कानूनी कार्यवाही

कपूर स्टार के साथ किया एक्टिंग डेब्यू, शादी के बाद छोड़नी पड़ी इंडस्ट्री, दूसरी पारी रही और दमदार

‘बारूद’ से किया इंडस्ट्री में आगाज

बॉलीवुड में शोमा ने फिल्म ‘बारूद’ से कदम रखा था। उन्होंने ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन साझा की थी। इसके बाद शोमा ने फिल्म ‘जिगर’ और ‘कुली’ में काम किया। अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता, लेकिन उन्हें लीड रोल मिलना बंद हो गया। इसके बाद वे सहायक भूमिकाओं में नजर आईं। साइड रोल से भी उन्होंने दर्शकों के बीच अच्छी पहचान बनाई।

प्रोड्यूसर से की शादी और इंडस्ट्री से हुईं दूर

करियर के शीर्ष पर शोमा ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तारिक शाह से शादी करने का फैसला लिया, जो कि उनके करियर में सबसे बड़ी भूल साबित हुई। शादी के बाद शोमा को फैमिली सपोर्ट नहीं मिला और वे बड़े पर्दे से दूर होती चली गईं। शादी के बाद उन्हें अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ा।

ओवैसी ने ‘व्यवस्था से जुड़ी विफलताओं’ पर टिप्पणी, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी जांच की मांग

फिर, कुछ साल बाद उन्होंने दोबारा अभिनय की शुरुआत की, लेकिन इस बार शोमा ने टीवी की दुनिया में हाथ आजमाया। दूसरी पारी में उन्होंने छोटे परदे पर दमदार वापसी की।उन्होंने टीवी सीरियल ‘हम पांच’ से शुरुआत की और इस सीरियल से शोमा की तकदीर बदल गई।

अब कहां हैं शोमा आनंद?

इसके बाद उन्होंने सिनेमा में दोबारा एंट्री मारी और कई सारे साइड रोल किए। ‘हंगामा’, ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों में कॉमेडी कर शोमा ने सुर्खियां बटोरी थीं। हंगामा में उनका किरदार काफी पसंद किया गया था। इसमें उन्होंने परेश रावल की पत्नी ‘अंजलि’ का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉलीवुड में एक बार फिर उनके लिए जगह बना दी थी।

भले ही शोमा कई फिल्मों में अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं, लेकिन आज भी उन्हें ‘हंगामा’ की ‘अंजलि’ के रूप में याद किया जाता है। निजी जिंदगी की बात करें तो तारिक शाह से शादी के बाद उनकी एक बेटी सारा शाह हैं। तारिक शाह का साल 2021 में निधन हो गया। शोमा फिलहाल इंडस्ट्री से दूर परिवार के साथ समय बिता रही हैं।

About News Desk (P)

Check Also

महाकुंभ में खूबसूरती की चर्चा, हीरोइन से बनी लंबी जटाओं वाली साध्वी, अब मुश्किलों में

महाकुंभ अब अपने आखिरी चरण में है। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 जनवरी ...