Breaking News

मुरादाबाद मण्डल में 67वें रेल सप्ताह समारोह का किया गया आयोजन, उत्कृष्ट सेवायें प्रदान करने वाले रेलकर्मी हुए सम्मानित

लखनऊ। इतिहास में दर्ज है कि भारतीय उपमहाद्वीप की पहली रेलगाड़ी 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर से ठाणे के बीच संचालित की गयी थी। इसकी स्मृति स्वरूप प्रति वर्ष पूरे भारतीय रेल में 10 से 16 अप्रैल तक की अवधि को “रेल सप्ताह” के रूप में मनाया जाता है एवं मंडलीय,क्षेत्रीय एवं भारतीय रेल स्तर पर अपनी उत्कृष्ट रेल सेवाये प्रदान करने वाले कर्मचारियों एवं विभागों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है। इसी गौरवमयी परंपरा के अनुपालन में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल द्वारा आज 01 अप्रैल को रेलवे आफिसर्स क्लब, निकट रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में 67वें रेल सप्ताह समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

मण्डल रेल प्रबन्धक अजय नन्दन तथा उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन मुरादाबाद की अध्यक्षा श्रीमती नविता नन्दन, अपर मण्डल रेल प्रबंधक ( इंफ्रा) निर्भय नारायण सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ.पी.) राकेश सिंह ने आयोजित कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया। इसके उपरांत वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार ने मण्डल रेल प्रबन्धक अजय नन्दन, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुरादाबाद की अध्यक्षा श्रीमती नविता नन्दन, अपर मण्डल रेल प्रबंधक ( इंफ्रा) निर्भय नारायण सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ.पी.) राकेश सिंह एवं उपस्थित मण्डल के समस्त वरिष्ठ आधिकारीगणों तथा अतिथियों का स्वागत करते हुए अपना स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया तथा पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। तदोपरांत मंडलीय सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों ने भजन एवं गीत गायन मनमोहक सांस्कृतिक-कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।

पुरस्कार वितरण के अंतर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अलग-अलग विभागों के कुल 201 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से तथा 164 कर्मचारियों को समूह-पुरस्कारों से सम्मानित किया तथा 23 शील्ड विभागों को उत्कृष्ठ कार्य हेतु प्रदान की गई। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे द्वारा भी मण्डल के सात विभागो – निर्माण विभाग, विद्युत ( सामान्य)विभाग, इंजिनियरिंग विभाग, कैरेज एण्ड वैगन विभाग, मेडिकल विभाग, राजभाषा विभाग,संकेत एवम दूरसंचार विभाग को नई दिल्ली में उत्कृष्ठ कार्य हेतु शील्ड प्रदान गई थीं, जिनका वितरण भी मण्डल रेल प्रबंधक ने आज कार्यक्रम में किया।

मंडल रेल प्रबंधक, अजय नन्दन ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं एवं विभागों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार की अनुकरणीय कार्यपद्धति का पालन करते हुए कार्य करने की अपेक्षा की तथा बताया कि मुरादाबाद मण्डल अपनी अनुशासित एवं निष्ठावान कार्यशैली का पालन करते हुए निरंतरता से प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा मण्डल की अनेक उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, जिससे यह स्पष्ट है,कि मुरादाबाद मण्डल न सिर्फ राष्ट्रीय अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रहा है बल्कि राष्ट्रीय विकास में सभी विकसित रेल मण्डलों से कदमताल करते हुए अपना योगदान दे रहा है।

उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रेलों के सफल एवं संरक्षित संचालन के लिए उनकी प्रशंसा की तथा प्रशासन में सहयोग हेतु दोनों यूनियनों एवं एसोसिएशनों की भी सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ कार्मिक आधिकारी अवधेश कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...