Breaking News

सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज, यहाँ चेक करें आज का ताज़ा रेट

आज मंगलवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोना, जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 281 रुपये गिरकर 46322 रुपेये पर खुला।इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 50770 के आसपास खुलकर कारोबार कर रहा.

वहीं 995 कैरेट वाला सोना 50567 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 46322 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 37928 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 29583 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 56046 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

मुंबई में सोने का भाव लगभग 51054 रुपए प्रति 10 ग्राम है.नई दिल्ली में करीब 51054 रुपए प्रति दस ग्राम है.कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 51054 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 51100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,567 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,322 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 37,928 रुपये पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अगस्त वायदा तेजी के साथ हरे निशान में खुलकर 50650 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.  आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,770 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,877 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 107 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...