Breaking News

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा श्रीलंका, अब इस देश में होगा आयोजन

श्रीलंका क्रिकेट ने एशियाई क्रिकेट परिषद सूचित किया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है।ऐसे में कुछ समय से खबर आ रही थी कि एशिया कप  श्रीलंका में आयोजित नही किया जाएगा.

मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था।एसीसी के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे.

एसीसी के एक सूत्र ने कहा,’श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जब विदेशी विनिमय का सवाल हो तो उनके लिए देश में छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना आदर्श स्थिति नहीं है.’

अधिकारी ने कहा कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे। एशिया कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अगस्त-सितंबर में होना है.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...