Breaking News

मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान की तरफ से दिव्यांग भाईयों के साथ राखी की पूर्व संध्या पर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया

वाराणसी। बच्चों को तिलक लगाकर राखी बांधा गया और उन को मीठा खिला कर उपहार स्वरूप फल, मीठाई, गेम, टिफिन बॉक्स, जमेट्री बॉक्स, कॉपी, जूस सामग्री का वितरण किया गया। मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने कहा की हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य हमेशा उन तक पहुंचना होता है, जो समाज से दूर हैं।

इनके साथ राखी का त्यौहार मनाना हमारे लिए गर्व की बात होती है। इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा पाण्डेय, राष्ट्रीय संरक्षिका शीला सिंह, राष्ट्रीय सचिव रेनू बडेरा और राष्ट्रीय सलाहकार रंजू खुराना, मंजू जायसवाल, बसंती पाठक, सीमा बीज, हनी बीज, स्वेता अग्रहरी इत्यादि की रही।

सभी के साथ और सहयोग से प्रोग्राम को अंजाम तक ले जाया जाता है। सभी का आभार राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा पाण्डेय ने किया और कहा की संस्था ऐसे ही हर वर्ष इन बच्चों के साथ राखी का कार्यक्रम करती रहेगी। गरीबो को रोजगार, बेसहारो क़ो सहारा, बेटियों की शादी, भूखे क़ो भरपेट भोजन, हर जरूरतमंद की जरूरत क़ो पूरा करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

About reporter

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...