Breaking News

सोने-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, फटाफट चेक करें आज का मार्किट रेट

सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। आज यानी गुरुवार को 24 कैरेट सोना 51974 रुपये पर खुला, जो बुधवार के बंद रेट से 60 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51766 रुपये पर आ गई है। आज सोना 60 रुपये की दर से सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 1171 रुपये की बड़ी गिरावट देखी जा रही है। 22 कैरेट 47608, 18 कैरेट 38980 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 30404 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

फिलहाल सोना 52000 रुपये और चांदी 57000 रुपये के नीचे बिक रही है। इसके साथ ही ऑलटाइम हाई से सोना 4,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 23,000 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है।

वहीं, चांदी 1171 रुपये गिरकर होकर 56650 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 136 रुपये की दर से महंगा होकर 51,679 रुपये के स्तर पर है।अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4280 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18358 रुपये सस्ती है।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...