Breaking News

आरेडिका में 87 वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में 87वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरेडिका के महाप्रबंधक शमशेर सिंह कलसी के द्वारा सुप्रसिद्ध एथलीट एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित बहादुर प्रसाद की उपस्थिति में हुआ।

इस चैंपियनशिप में कुल 23 जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों के खिलाड़ी प्रतिभाग ले रहे हैं तथा इस एथलेटिक चैंपियनशिप में लगभग 49 इवेंट में खिलाडी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से 100मी. पुरुष व महिला दौड़, 500मी. पुरुष व महिला दौड़, लंबी कूद, हैमर थ्रो, पॉल वोल्ट, डिस्क थ्रो, आदि प्रतियोंगिताएं शामिल रही।

इसके साथ ही खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने के लिए शपथ ली और मार्च पास्ट निकालकर अपनी एकता का प्रदर्शन किया। आरेडिका के सांस्कृतिक संगठन द्वारा सभी खिलाड़ियों का स्वागत गीत से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नाडा की टीम, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के टेक्निकल टीम, मैनेजमेंट टीम सहित विभिन्न खेलों के कोच एवं आरेडिका के खेल-कूद संघ के अध्यक्ष एस. के. कटियार, सचिव एस.एस.केरो पीसीएमएम एन डी राव, पीएफए जे एन पाण्डेय, पीसीआरई संजय अग्रवाल एवं आरेडिका के उच्च अधिकारी व कर्मचारी तथा खेलकूद संघ के कर्मचारियों सहित रेल सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित रहे

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

आईआईटी बीएचयू में काव्य संध्या का आयोजन, कवि ज्ञानेंद्रपति ने बताया भाषायी समृद्धि का मार्ग

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार शाम काव्य संध्या हुई। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि ज्ञानेंद्रपति ...