Breaking News

दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया को हराकर किदांबी श्रीकांत ने जीता जापान ओपन का खिताब

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया पर सीधे गेम में शानदार जीत दर्ज की कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने पहले गेम को 22-20 से अपने नाम किया।

 

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के 37 मिनट तक चले मैच में पांचवीं वरीयता प्राप्त ली को 22-20, 23-21 से हराया. चार मुकाबलों में मलेशियाई खिलाड़ी पर यह उनकी पहली जीत है.

यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, दोनों ही शटलर लगातार एक दूसरे के खिलाफ अंक हासिल कर रहे थे लेकिन अंत में भारतीय शटलर ने संयम के साथ खेलते हुए पहला गेम जीता।

अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी और 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन पुरुष एकल के मैच में विश्व में 21वें नंबर के स्थानीय खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से 21-18, 14-21, 13-21 से हार गए. यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला. यह उनकी जापानी खिलाड़ी के हाथों दो मुकाबलों में पहली हार है.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...