Breaking News

अलग-अलग जगहों पर Bike theft गिरफ्तार

रायबरेली। थाना सरेनी की पुलिस द्वारा एक Bike theft  को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बीनू सोनकर s/o शिव सजीवन निवासी शिवपुर थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर को चोरी की एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Bike theft : रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी, आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में 29 जून को रेलवे स्टेशन से चोरी गयी मोटरसाइकिल नंबर HR51AN5133 को अभियुक्तगण रामबाबू पुत्र वीरेंद्र निवासी उमरन थाना सलोन व अनुपम पुत्र रामदेव निवासी दिवारीपुर थाना जगतपुर को SI सुरेश सिंह व देवेन्द्र अवस्थी द्वारा बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें – N D Tiwari : तबीयत खराब होने से आर्इसीयू में भर्ती

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...