Breaking News

कुलदीप ने खोले चहल के राज

मुंबई। टीम इंडिया के दो स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल बहुत अच्छे दोस्त हैं। इनकी दोस्ती मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नजर आती है। कुलदीप ने हाल ही में एक चैट शो के दौरान चहल के एक खास राज का खुलासा किया।

कुलदीप यादव ने चैट शो में

कुलदीप यादव ने कॉमेडियन विक्रम साठे के चैट शो ’व्हॉट द डक 3’ में बताया कि चहल के बारे में उनकी पहली राय अस्तव्यस्त इंसान की बन गई थी। उन्होंने बताया, मैं और चहल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल थे। हम एक ही अपार्टमेंट में ठहरे थे, जब मैं पहली बार अपार्टमेंट में पहुंचा तो वहां सब तरफ सामान बिखरा हुआ था। मैंने मन ही मन सोचा कि कैसे कोई जंगली जानवर यहां खुला छूट गया है। वैसे अभी इस बात में कोई बदलाव नहीं आया है। चहल अभी भी वैसे ही है।
चहल ने कहा, मैंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तब मैं बहुत शर्मिला था। ‍क्रिकेट से जुड़ने के बाद समय के साथ-साथ मैंने खुलकर बात करना शुरू की।

ये भी पढ़ें :-National Police Academy : 122 में से 119 अफसर फेल

About Samar Saleel

Check Also

अनिकेत सनराइजर्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज, छक्के के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के ...