Breaking News

Kanker : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के Kanker कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए तथा एक जवान घायल हो गया है। यह मुठभेड़ पार्टापौर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत बीएसएफ के महाला शिविर के पास हुर्इ है।

Kanker : बीएसएफ की 114 वीं बटालियन की टीम पर

छत्तीसगढ़ के कंकड़ जिले के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में पुलिस महानिरीक्षक (नक्सली ऑपरेशंस) सुंदरराज पी ने बताया कि यह मुठभेड़ बीएसएफ के महाला शिविर के पास पार्टापौर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत एक जंगल में हुर्इ है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि नक्सली, माओवादी विरोधी अभियान के बाद रायपुर से 250 किमी दूर स्थित बरकोट गांव के जंगल के बीच से गुजर रहे बीएसएफ की 114 वीं बटालियन की टीम पर अचानक गोलियाँ चलाने लगे। जिसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी गोलीबारी की।

इस दौरान नक्सलियों के एक समूह ने वहां चारो आेर आग लगा दी और जंगल की आेर भाग गए। इस दौरान बीएसएफ के दो जवान मारे गए हैं।

  • शहीद हुए जवानों के नाम लोकेंद्र सिंह और मुक्धियार सिंह हैं जो राजस्थान और पंजाब के रहने वाले थे।
  • इस मुठभेड़ में एक आैर जवान संदीप डे गोली लगने से घायल हो गया है।
  • डीआईजी ने कहा कि घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...